Breaking News

Happy Birthday Asha Bhosle : आशा भोसले ने गाए हैं 12000 गाने, RD बर्मन से की थी दूसरी शादी


बॉलीवुड की लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले का आज 90वां जन्मदिन है। उनका जन्म 8 सितंबर, 1933 को सांगली, महाराष्ट्र में हुआ था। आशा भोसले को बचपन से म्यूजिक में रूचि थी। यही वजह थी कि उन्होंने 10 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। आशा जब 9 साल की थीं तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उनके पिता चल बसे थे जिसके बाद घर में रोजी-रोटी का संकट हो गया था।यह भी पढ़ें- कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के लिए समिति गठितइसके बाद आशा ने बहन लता मंगेशकर के साथ सिंगिंग की दुनिया में कदम रख दिया। घर में शुरुआत से ही म्यूजिक का माहौल था क्योंकि आशा भोसले के पिता जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट और क्लासिकल गायक थे जिनका नाम दीनानाथ मंगेशकर है।9 साल की उम्र से शुरू हुआ सिंगिंग का सफर ऐतिहासिक रहा क्योंकि आशा अब तक 12,000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। आशा की पर्सनल लाइफ की बात की जाये तो ये काफी उतार-चढाव वाली रही है। जब वह 16 साल की थीं तो उन्होंने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर अपने से 16 साल बड़े सेक्रेटरी गणपत राव भोसले से शादी कर ली थी। ये शादी 11 साल ही टिक पाई और दोनों अलग हो गए। 20 साल तक अकेले रहने के बाद आशा भोसले ने आरडी बर्मन से दूसरी शादी कर ली।यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने NSCN(K) निकी समूह के साथ संघर्ष विराम बढ़ायाउनकी यह शादी भी कई लोगों को रस नहीं आई क्योंकि आरडी बर्मन आशा जी से 6 साल छोटे थे। पंचम दा की भी ये दूसरी शादी थी। दोनों अपनी शादी से बेहद खुश थे लेकिन 14 साल बाद पंचम दा का निधन हो गया। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि आशा जी ने अपने सिंगिंग करियर के अलावा एक फिल्म में एक्टिंग भी की है। इस फिल्म का नाम माई था जो कि 2013 में रिलीज हुई थी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UAHMv18

कोई टिप्पणी नहीं