Breaking News

पुलिसवाला ने बीवी को मायके भेजा और किया गर्लफ्रेंड के ऐसा काम, देखें फिर क्या हुआ


बीवी के मायके जाते ही अक्सर पतियों की मौज आ जाती है लेकिन कभी कभी ये आजादी महंगी भी पड़ सकती है जब कुछ लोग आजादी का नजयाज फायदा उठाने की सोचने लगते है और कुछ ऐसा ही हुआ एक पुलिस वाले के साथ जी हां बीवी के घर से जाने ही पुलिस वाला घर ले आया गर्लफ्रेंड लेकिन तभी बिना बताये घर पर धमक पड़ी बीवी जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा जो उड़ा देगा आपके होश घटना नलबाड़ी की है जहां पुलिस छावनी में कार्यरत एक जवान की सोमवार उस वक्त धुनाई हो गयी जब उसकी बीवी ने उसे रंगे हाथ किसी और औरत की बांहों में पकड़ लिया। पत्नी ने गांववाले को इकठ्ठा कर पुलिस को भी इस बात की सुचना दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अफसर को पकड़ लिया। आरोपी अफसर की पहचान सनातन बर्मन (45) के रूप में की गयी है. ख़बरों के अनुसार घर में पत्नी व बच्चे के रहने का फायदा उठाते हुए जवान ने गुवाहाटी के लोखरा से एक जनजातीय महिला को अपने घर में रखा था लेकिन सोमवार को बिना बताये उसकी पत्नी और बेटा घर पहुंच गए और जब गेट खोल कर देखा तो पत्नी के तो होश ही उड गए. महिला ने शोर मचाकर पुलिसवालों को भी जमा कर लिया जिसके बाद लोगो ने और महिला ने मिलकर आरोपी पति और महिला की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति और महिला को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी. आदिवासी महिला से पूछताछ में बताया की आरोपी पुलिस कर्मी उसे जबरदस्ती अपने घर लाया था और जबरन उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये है उधर पुलिस वाले के इस तरह से कार्य करने से इलाके में गुस्से का माहौल है.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30MBO8d

कोई टिप्पणी नहीं