Breaking News

IRS अफसर ने पेश की मिशाल, बाढ़ पीड़ितों को दान की अपनी सैलरी


असम में इस समय भयंकर बाढ़ आई हुई जिसकी वजह से वहां पर इंसान व जंगली जानवरों की जिंदगियां तक खतरे में आ चुकी है। यहां के निवासियों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ लाखों लोग बेघर होकर दाने दाने को मोहताज हो गए हैं। इस कठिन परिस्थति में असम के लोगों की मदद के लिए देशभर से हाथ उठ रहे हैं। इसी के चलते एक IRS अफसर ने अपनी 10 दिन की सैलरी बाढ़ पीड़ितो के लिए दान दे दी।IRS अफसर पदमपानी बोरा है जो गुवाहाटी में इनकम टैक्स विभाग में ज्वॉइंट कमीश्नर के पद पर कार्यरत हैं। बोरा ने अपनी सैलरी असम मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में जमा कराई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि उनके गृह राज्य में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है जिससें उनके दिल को काफी ठेस पहुंची है। अत: लोगों की मदद के लिए उन्होंने अपनी 10 दिन की सैलरी दान में दे दी।आपको बता दें कि असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देश के लोगों आगे आने हेतु हिमा दास ने भी अपील करते हुए पैसा दान किया था। इसके बाद बॉलीवुड की हस्तियों ने असम की मदद को हाथ आगे बढ़ाए है और यह सिलसिला जारी है।पिछले सप्ताह से जारी लगातार बारिश के कारण असम के लगभग सभी जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। यहां पर लगभग 58 लाख लोग और 45 लाख से ज्यादा जानवर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। राज्य के बरपेटा और धुबरी जिलों की इस बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा हालत खराब हुई है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YbbYNl

कोई टिप्पणी नहीं