Breaking News

महीने के पहले दिन ही आम जनता को मिली बड़ी खुशखबरी, इतना सस्ता हो चुका है सोना


सोना-चांदी की खरीददारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सोना चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार महीने की शुरुआत में आज यानी सोमवार को 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 325 रुपये की गिरावट के साथ 48105 प्रति ग्राम पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते कारोबारी सत्र में सोना 48430 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं बात करें चांदी की तो 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। 117 रुपये की फिसलन के साथ चांदी का भाव आज 67936 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है। आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है, अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है। ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं।इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है। अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा। आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TNjLkf

कोई टिप्पणी नहीं