सड़क पर भिखारी ने बदला भीख मांगने का ढंग, रोड पर नजर आए हॉलीवुड एक्टर Johnny Depp

पैसे कमाने वाले गरीब और भीख मांगने वाले बहुत अमीर हो रहे हैं। इनके बैंक खातों में लाखों करोड़ों रुपये जंग खा रहे हैं। भिखारियों का भी अपना एक रुतबा है, कई लोग गरीबी और लाचारी दिखाकर भीख मांगते हैं और कुछ लोग अपने हुनर से भीख मांगते हैं। आज जो भिखारी है वह हैं हॉलीवुड एक्टर Johnny Depp, चौंक गए। <blockquote class=twitter-tweet><p lang=en dir=ltr>This was the most creative way of begging ive ever seen ???☠️?☠️<br> <a href=https://t.co/hUHFYjGimC>pic.twitter.com/hUHFYjGimC</a></p>— d?n (@javroar) <a href=https://twitter.com/javroar/status/1543282389929132032?ref_src=twsrc%5Etfw>July 2, 2022</a></blockquote> <script async src=https://platform.twitter.com/widgets.js charset=utf-8></script>कैप्टन जैक स्पैरो की पोशाक पहने एक भिखारी का वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें दिखाया गया है कि आदमी पैसे मांगते समय जॉनी डेप (जिसने पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फ्रैंचाइजी में किरदार निभाया) के तौर-तरीकों की पूरी तरह से नकल करता है, और यहां तक कि लुक को पूरा करने के लिए एक टॉय गन भी रखता है।भीख मांगने के लिए शख्स ने लिया जैक स्पैरो जैसा लुकसोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक लाइट पर एक शख्स कार में बैठकर एक क्लिप शूट कर रहा है। इस दौरान वह एक भिखारी को देखता है, जो कि बिल्कुल जैक स्पैरो का लुक बनाया हुआ। वह अपनी टॉय गन निकालता है और कार की ओर चलने लगता है। कार की खिड़की पर पहुंचने के बाद वह आदमी से पैसे लेने के लिए अपनी टोपी निकालता है। पैसे इकट्ठा करने के बाद, वह जैक स्पैरो जैसी मुस्कान देता है और चला जाता है। वीडियो कहां शूट किया गया है, इसकी जानकारी नहीं है।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VsfdFnH
कोई टिप्पणी नहीं