वायरल हुआ डेंजर फाइट का वीडियो! सीट पर जगह के लिए आपस में भिड़े दो बुजुर्ग

आज के समय में जगह की खूब लड़ाई है। थोड़ी सी जगह के लिए देश के देश भीड़ जाते हैं तो आम इंसान तो एक मामूली सी बात है। आपको जानकर हैरानी होगी की बुजुर्गों के बीच थोड़ी सी सीट पर जगह को लेकर ऐसी भिड़त हुई कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। <blockquote class=twitter-tweet><p lang=en dir=ltr>Me to my stomach after eating the 9th piece of Gulaabjamun <a href=https://t.co/0Sutq1gEsX>pic.twitter.com/0Sutq1gEsX</a></p>— Sagar (@sagarcasm) <a href=https://twitter.com/sagarcasm/status/1543571793470173184?ref_src=twsrc%5Etfw>July 3, 2022</a></blockquote> <script async src=https://platform.twitter.com/widgets.js charset=utf-8></script> सीट के लिए मारा-मारी कोई नई बात नहीं है, लेकिन सीट को लेकर दो लोगों के बीच होने वाले बहस को देखना एंटरटेनमेंट बन गया है। बस में दो लोगों के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दो बुजुर्ग सीट पर बैठने के बाद भी आपस में भिड़ गए, जबकि अन्य लोग इसका मजाक बना रहे हैं।यह भी पढ़ें- सिंगापुर के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुवाहाटी, मुख्यमंत्री हिमंता अपनी पत्नि रिंकी भुइयां के साथ किया स्वागतझगड़ा होने पर पीछे बैठे किसी शख्स ने दोनों ही बुजुर्गों का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यही वजह है कि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, लोग अपने-अपने तरीके से कैप्शन के साथ वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं।जैसा कि हम इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स बार-बार बोल रहा है- बहुत जगह है, बहुत जगह है, जबकि दूसरा बुजुर्ग बार-बार यही दोहरा रहा है, नहीं जगह है, नहीं जगह है । वीडियो में साफ-साफ समझा जा सकता है कि बैठने की ठीक से जगह नहीं मिलने पर दोनों में बहस हो गई।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wrLtVnR
कोई टिप्पणी नहीं