Breaking News

काली मांस और मदिरा स्वीकार पोस्टर विवाद पर बोलीं TMC MP महुआ मोइत्रा


डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च होने से पहले ही विवादों से घिर गई है। मां का अपमान करते हुए इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने काली के हाथों में LGBT का झंडा और हाथ में सिगरेट पकड़ाई है। जिससे हिन्दू समुदाय को गहरी ठेस पहुंची है। विवादों में आते ही TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लीना का बचाव किया है। India Today Conclave East 2022 के दूसरे दिन महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर का बचाव करते हुए कहा कि काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। लोगों की अलग अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है ।महुआ मोइत्रा ने कहा कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं ।मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादीउन्होंने कहा, अगर आप तारापीठ जाएं तो काली के मंदिर के पास साधू आपको स्मोकिंग करते हुए मिलेंगे और लोग ऐसी काली की पूजा भी करते हैं। हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी होनी चाहिए। आपको अपने भगवान को अपने हिसाब से पूजने की आजादी होनी चाहिए। पूजा का अधिकार पर्सनल स्पेस में रहना चाहिए। जब तक मैं आपके क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि इसकी आजादी होनी चाहिए। मुझे काली के इस रूप से कोई परेशानी नहीं है।मां काली के रूप का ऐसा पोस्टर सामने आने के बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। कई लोगों ने फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग भी की। ये पूरा मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। दिल्ली में, यूपी में और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर FIR दर्ज कराई गई है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/42M8zKJ

कोई टिप्पणी नहीं