Breaking News

बाप रे इतना बड़ा समोसा! कोई एक बार में अकेला खा ले तो मिलेंगे 51,000 का इनाम


खाने के मामले में दुनिया अभी कई गुना तेजी से दौड़ रही है। खाने में दुनिया का अलग ही कॉम्पिटिशन चल रहा है। फूड ब्लॉगर आज हर गली नुक्कड़ पर मिल जाएंगे। सोशल मीडिया में इनसे भरा पड़ा है। जो कई तरह के चैलेंज देकर हार जीत रखते हैं। इस चैलेंज में समोसा कहां पीछे रहने वाला है। वह भी इस दौड़ में शामिल हो गया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मिठाई की दुकान है। जहां बाहुबली समोसा तैयार किया जाता है। इस समोसे को तैयार करने में आम समोसे की तुलना में काफी खर्च लगता है। 8 किलो का समोसा तैयार करने के लिए 1,100 रुपए खर्च हो जाते हैं।इस समोसे को भारी के साथ स्वादिष्ट भी बनाया जाता है। इसें आलू, पनीर, मटर और सूखे मेवे भरे जाते हैं। इसके लिए बाकायदा एक भारी भरकम कड़ाही में तेल डाला जाता और जब तेल गर्म हो जाता है तो उसमें समोसे पकाए जाते हैं। इसे 30 मिनट के अंदर कड़ाही से निकाल लिया जाता है।यह भी पढ़ें- आर्मी 9 असम जिलों और अरुणाचल प्रदेश से करेगी Agniveers की भर्ती बाहुबली समोसे को खाने पर ईनामबाहुबली समोसा बनाने वाले इसे पूरा खाने वाले बाहुबली की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई नहीं मिला जो 8 किलो के समोसे को पूरा खा सके। इसे पूरा खाने के लिए 51 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया है।अब तक बाहुबली समोसा खाने में कोई सफल नहींदुकान के मालिक का कहना है कि अब तक कोई भी बाहुबली समोसा खाने की चुनौती में सफल नहीं हो पाया है। यह कोशिश की जा रही है कि प्रतिभागी और इसे खाने की कोशिश करें। अब 10 किलो का समोसा बनाने की योजना बनाई जा रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zrIN89M

कोई टिप्पणी नहीं