जापान में सांप ने कर दिया कांड, 10,000 घरों की बत्ती गुल

जानवरों कभी कभी ऐसी ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां तक इंसान सोच भी नहीं सकता है और अनजाने में वह ऐसे ऐसे कांड कर जाते हैं जिसे करोड़ों का नुकसान भी हो जाता है। इसी तरह से सांप ने जापान में कुछ ऐसा कर दिया है जिससे 10,000 घरों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी।दरअसल में बता दें कि जापान के एक शहर में एक सांप की वजह से एक घंटे तक हजारों घरों और दफ्तरों में बत्ती गुम रही। संयोग से जापान में भी यह गर्मी का महीना चल रहा है। भरी दोपहरी में जब बिजली कटी तब, वहां के लोगों के लिए तापमान बहुत ही ज्यादा था। फिर क्या, अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने दुकान बंद कर दिए। जो लोग घरों में थे वे परेशान हो गए। दूसरी ओर बिजली कंपनी के लोग बत्ती जाने का कारण खोजने में लगे थे। जब उन्हें पता चला कि एक भुजंग ने इतना बड़ा हंगामा खड़ा किया है, तो उन्होंने भी सिर पकड़ लिया।जापान में हाल ही में एक बड़ा सांप रेंगते हुए एक इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन में घुस गया, जिसके बाद वहां के कोरियामा सिटी के 10,000 घरों में एक घंटे तक बत्ती गुल हो गई। न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 29 जून की दोपहर बाद के बाद की है, जब वहां का तापमान सबसे ज्यादा होता है। काफी छानबीन के बाद पता चला कि सांप एक सब-स्टेशन के सिस्टम में घुस गया है, जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हुआ है। शॉर्ट सर्किट की वजह से स्मोक अलार्म भी बजने शुरू हो गए थे, जिसको देखते हुए 6 फायर ट्रक भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। कंपनी ने बताया कि इतना तो पता चल गया कि सुरक्षा कारणों से शॉर्ट सर्किट के तत्काल बाद ऑटोमेटिक शटडाउन हो गया,जिसके चलते हजारों घरों में बिजली नहीं है।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CAMpI6i
कोई टिप्पणी नहीं