अमेरिका में आसमान अचानक हुआ हरा, वैज्ञानिकों ने बताई चौंका देने वाली वजह

कभी कभी कुदतर ऐसे करिश्में कर देती है जिन पर यकिन कर पाना बहुत मुश्किल है। ऐसा ही हुआ कुछ अमेरिका में, जहां अचानक से आसमान ने अपना रंग बदल लिया। ट्वीटर पर वायरल एक वीडियो ने सभी के होश उड़ दिए हैं। नीले आसमान की जगह हरे आसमान देखकर ज्यादातर लोग घरों के अंदर भाग गए। <blockquote class=twitter-tweet><p lang=qme dir=ltr> <a href=https://t.co/9AmKbYC8MB>pic.twitter.com/9AmKbYC8MB</a></p>— J (@Punkey_Power) <a href=https://twitter.com/Punkey_Power/status/1544434777159352325?ref_src=twsrc%5Etfw>July 5, 2022</a></blockquote> <script async src=https://platform.twitter.com/widgets.js charset=utf-8></script>ये घटना मध्य-पश्चिमी अमेरिकी के दक्षिण डकोटा की है। वहां पर हाल ही में पूरा आसमान हरा हो गया। वो करीब 400 किलोमीटर से ज्यादा के क्षेत्र में फैला था। साथ ही कुछ इलाके में हवा की गति 160 किमी/घंटे तक हो गई थी। इसके बाद लोगों ने तुरंत इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट कर पूछा कि आखिर ये चीज क्या है?मौसम वैज्ञानिकों ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि ये सब डेरेचो नाम के तूफान की वजह से हुआ है। तूफान से पहले या उसके दौरान देखे जाने वाले असामान्य रंग कभी-कभी वायुमंडलीय कणों के साथ संपर्क करते हैं और सूर्य के प्रकाश को बिखेरते हैं, लेकिन ये रोज-रोज नहीं होता। इसे बहुत ही दुर्लभ घटना मानी जाती है।ओले गिरने की रहती है आशंकाएनडब्ल्यूएस मौसम विज्ञानी डॉ. कोरी मार्टिन के मुताबिक इस रंग को प्राप्त करने के लिए बादल के भीतर पानी की एक जबरदस्त मात्रा होती है। इस रंग के बादल के होने का मतलब ये भी होता है कि उस इलाके में ओले गिर सकते हैं, लेकिन डकोटा के किसी भी इलाके में ओलावृष्टि नहीं हुई। कुछ देर मौसम खराब रहने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GHbeIZU
कोई टिप्पणी नहीं