Breaking News

भारत के इस राज्य में है इजराइल का कब्ज, भारतियों की एंट्री पर है बैन


भारत में लेना है इजराइल का मजा तो आइये कसोल जी हां अगर आपको घूमने के लिए कोई फॉरन प्लेस जाना है तो आप कसोल आ सकते हैं लेकिन एक बात ध्यान में रखिएगा आप इस जगह घूम सकते यहीं लेकिन यहां रूककर खा पी नहीं सकते । क्या हुआ चौंक गए ना लेकिन ये सच है वैसे तो हिमाचल प्रदेश अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए काफी फेमस है। अगर आप कोई टूर प्लान कर रहे हैं और भारत में ही किसी फॉरेन प्लेस का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो हिमाचल से अच्छा यहां कोई प्रदेश नहीं।हिमाचल में मनाली के पास एक क़स्बा है जहां भारतीय पुरुष कभी नहीं जाते हैं। साथ ही यह जगह इजराइली लोगों से भरी हुई है। इस जगह का नाम ही अब मिनी इजराइल पड़ गया है। मनाली के पास छोटे से कस्बे कसोल में बसे इजराइली लोग मानते हैं कि जितने भी भारतीय पुरुष यहां घूमने के लिए आते हैं उनका नेचर अच्छा नहीं होता। यहां की सबसे मजेदार बात ये है कि यहां हिंदी या इंग्लिश नहीं बल्कि हिब्रू भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर इजराइली अपना कैफे वगेरह चलाते हैं और हिब्रू भाषा का इस्तमाल करते हैं क्योंकि उन्हें इंग्लिश समझ नहीं आती। यहां भारतीय पुरुष भी कभी नहीं जाते। इसके पीछे का कारण काफी दिलचस्प है।इजराइली लोग भारतीयों को अपने कैफे तक में नहीं आने देते। यहां भारतीय पर्यटकों को छोड़ बाकी सबकी खातिरदारी अच्छे की जाती है। साथ ही इजराइली भारतीय पर्यटकों को अपने गेस्ट हाउस में भी रुकने नहीं देते। इतना ही नहीं, अगर कोई भी भारतीय पर्यटक उनके यहां ठहरने आता है तो वो उसे साफ़ इंकार कर देते हैं, फिर चाहे वो महिला ही क्यों न हो।यहं बसने के सवाल पर वो कहते हैं की वो लोग यहां काफी समय से घूमने आ रहे हैं। जब भी उन्हें कोई छुट्टी मनानी हो और शांत जगह चाहिये तो वो मनाली के पास छोटी सी जगह कसोल आ जाते।इजराइली ने अपना बिज़नस शुरू करने का सोचा। इस पर जब वहां के स्थानीय लोगों को कोई आपत्ति नहीं हुई तो ये लोग यहां आकर बस गए और अपना काम शुरू कर दिया। शुरुआत में तो इजराइलियों को पुराना मनाली ज्यादा पसंद आया लेकिन जैसे-जैसे यहां भारतीय पर्यटकों का जमावड़ा आना शुरू हुआ वैसे ये कसोल की ओर बढ़ गए। तब से ये वहीं रह रहे हैं।जब इसराइली पूरी तरह से कसोल शिफ्ट हो गए तब उन्होंने यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी जगहें किराए पर ले ली और अपने कैफे वगेरह चलाने लगे। यहां के स्थानीय लोगों ने अपनी जगहें इसलिए इजराइलियों को दे दी ताकि यहां भी व्यापार बढ़े और उनकी भी कुछ कमाई हो पाए।लेकिन इसके काफी विपरीत प्रभाव भी देखने को मिले आज इस जगह कोई भी भारतीय नहीं जा सकता इजराइल के लोगो ने यहां एक तरह से कब्जा कर रहा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30MBRkp

कोई टिप्पणी नहीं