Breaking News

Ukraine-Russia War: ऑपरेशन गंगा के तहत एयर इंडिया की 5वीं उड़ान दिल्ली पहुंची, अबत क 1156 भारतीय की सकुशल वापसी


रूस और यूक्रेन के बीच पांचवें दिन भी युद्ध जारी है. वहीं ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी का काम जारी है. 249 भारतीय नागरिकों के साथ सोमवार सुबह एअर इंडिया की पांचवीं निकासी उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची. एअर इंडिया की 1942A फ्लाइट भारत के समयानुसार बुखारेस्ट से 12:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे फ्लाइट दिल्ली पहुंच गई. तीन दिनों में अबतक 1156 भारतीय यूक्रेन से सकुशल वापसी कर चुके हैं.यह भी पढ़े :Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि 1 मार्च 2022 को , भगवान भोलेनाथ को भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजेंअब तक भारत लाए गए नागरिक 26 फरवरी: 219 बुखारेस्ट- मुंबई27 फरवरी: 250 - बुखारेस्ट- दिल्ली27 फरवरी: 240- बुखारेस्ट- दिल्ली27 फरवरी: 198 - बुखारेस्ट- दिल्ली28 फरवरी: 249 - बुखारेस्ट- दिल्लीपीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को लाए जाने में प्रगति की समीक्षा कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालकर लाए जाने में प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इससे पहले गुरुवार को मोदी ने दिल्ली में सुरक्षा पर एक कैबिनेट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा है.यह भी पढ़े : लव राशिफल 28 फरवरी: आज इन राशि वालों का होगा इंतजार ख़त्म , होगी किसी खास से मुलाकात, इस अवसर को हाथ से जाने न देंसरकार ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे पश्चिमी यूक्रेन में उजहोरोड, स्लोवाकिया की सीमा पर और हंगरी के साथ सीमा के पास पश्चिम की ओर बढ़ें और वहां से वे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट तक पहुंचने के लिए एक ट्रेन ले सकते हैं और वहां से उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा. इससे पहले, विदेश मंत्री जयशंकर ने हंगरी में अपने हंगरी के समकक्ष पीटर सिज्जाटरे से बात की और हंगरी-यूक्रेनी सीमा से भारतीयों को निकालने में अब तक सहायता प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DohaF8c

कोई टिप्पणी नहीं