Breaking News

सस्ती Alto नहीं बल्कि ये सेडान कार बनी लोगों की पहली पसंद

नई दिल्ली: हमारे देश में भले ही लोगों को बड़ी चीजों का क्रेज होता है लेकिन जब बात खरीदने की आती है तो बिक्री छोटी और बजट वाली चीजों की ज्यादा होती है। ये बात ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी लागू होती है। यही वजह है कि हमारे देश में Maruti Alto सालों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। लेकिन अब ये पुरानी बात हो गई है क्योंकि ऑल्टो जैसी छोटी और सस्ती कार की जगह लोग अब बड़ी और स्पेसियल कारें ज्यादा पसंद कर रहे हैं।आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इस साल ऑल्टो नहीं बल्कि सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड Maruti की ही Dzire के नाम रहा ।

इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी Mahindra XUV300, जानें फीचर्स

13 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब alto से ज्यादा किसी और कार की यूनिट्स बिकी है। 2018 में maruti dzire की 247,815 यूनिट्स बिकी जबकि Alto की 231,540 यूनिट्स ही बिकीं है। Dzire की हर महीने औसतन 22,528 यूनिट्स बिकती थी जबकि Alto की 21,049 यूनिट्स ही बिकीं।

कीमत की बात करें तो जहां ऑल्टो एंट्री लेवल हैचबैक कार है और इसकी कीमत 2.7 लाख रुपए से 3.9 लाख रुपए तक होती है। वहीं dzire की कीमत5.6 से 10 लाख रुपए तक जाती है।

लीक हुई Mahindra XUV300 की इंटीरियर पिक्चर्स, जानें क्या है खास

dzire की बात करें तो ये अपने लॉन्चिंग साल से ही वैसे तो लोगों को काफी पसंद आ रही है लेकिन अपने अपडेटेड मॉडल के साथ ये लोगों का काफी ध्यान खींच रही है। क्योंकि अब ये अपने कंप्टीटर्स से कहीं ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है।

जल्द लॉन्च होगा Bajaj Pulsar और एवेंजर का ABS वर्जन, जानें लॉन्चिंग डीटेल्स

5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस ये सेडान पेट्रोल और डीजल दोनो ऑप्शंस के साथ आती है। कंप्टीशन की बात करें तो Dzire का मुकाबला Honda Amaze, Hyundai Xcent, Tata Tigor और Volkswagen Ameo से माना जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VidPvH

कोई टिप्पणी नहीं