Breaking News

राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित वेब सीरीज बनायेंगे नागेश कुकुनूर


मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक नागेश कुकुनूर, राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित वेबसीरीज बनाने जा रहे हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट ,राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित एक वेब सीरीज का निर्माण करने जा रहा है। नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज अनिरुध्य मित्र की बुक नाइनटी डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ़ द हंट फ़ॉर राजीव गांधीज असैसिन पर आधारित है। निर्देशक नागेश कुकुनूर ने बताया, मैं राजीव गांधी के असैसिन नाईंटी डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट से एडैप्टेड एक थ्रिलिंग और दिल्चप्स कहानी बनाने के लिए काफी उत्सुक हुं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ सहयोग करना हमेशा एक समृद्ध और रचनात्मक रूप से संतोषजनक अनुभव रहा है। अनिरुद्धय मित्रा ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नागेश कुकुनूर जैसे मंझे हुए निर्देशक में बन रही यह सीरिज बहुत ही रोमांचक होगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kEm9wtB

कोई टिप्पणी नहीं