Breaking News

CBI के छापे के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर भड़के मनीष सिसोदिया, कहाः एक-दो दिन में मुझे भी कर लेंगे गिरफ्तार


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए, लेकिन हम डरने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि सीबीआई को ऊपर से कंट्रोल किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के अच्छे काम रोकने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए हम डरने वाले नहीं। ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की छापेमारी के कुछ घंटे बाद 12 आईएएस अधिकारियों का तबादलाबता दें कि विवाद में आई शराब नीति को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और आबकारी अफसरों से जुड़े 31 स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाते हुए कुल 15 के खिलाफ धारा 120बी, 477ए आदि के तहत केस दर्ज किया था। वहीं सिसोदिया ने शनिवर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद में आई शराब नीति को देश की सबसे बेस्ट पॉलिसी बताया। उन्होंने कहा कि जिस शराब नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, मैं कहना चाहता हूं कि यह देश की सबसे अच्छी पॉलिसी है।ये भी पढ़ेंः किरण रिजिजू ने केजरीवाल पर कसा तंज, बोले - विदेशी अखबार में खबर छपने पर जश्न मनाना भारत की त्रासदीसिसोदिया ने दावा कि दिल्ली सरकार की अगर शराब पॉलिसी ठीक से लागू होती, तो 10 हजार करोड़ रुपये का फायदा होता। मनोज तिवारी और एलजी अलग अलग आंकड़े बता रहे थे कि इतने का घोटाला हुआ, लेकिन FIR में न 8 हजार करोड़, न 1100 करोड़ का, न 144 करोड़ का जिक्र है, बस यह है कि सूत्र कह रहे हैं कि एक करोड़ का घोटाला हुआ है। यह सब बकवास है। उन्होंने कहा कि इन्हें शराब पॉलिसी में चोरी या घोटाले की चिंता नहीं है। चिंता होती तो CBI का दफ्तर गुजरात में शिफ्ट हो जाता। प्रधानमंत्री ने जिस हाइवे का उद्घाटन किया था, वो 5 दिन में धंस गया, कोरोड़ों का घोटाला हुआ, अगर घोटाला मुद्दा होता तो सीबीआई उसकी जांच कर रही होती।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Y26CF07

कोई टिप्पणी नहीं