Breaking News

पाकिस्तान में बंधक हैं फिल्म निर्माता नाडियाडवाला के बच्चे, अब मोदी सरकार ऐसे करेगी मदद


केंद्र सरकार ने फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियाडवाला से कहा है कि वह अपने बच्चों का पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मदद लें। नाडियाडवाल की पाकिस्तानी पत्नी ने बच्चों को पाकिस्तान के लाहौर में कथित तौर पर हिरासत में रखा है। फिल्म निर्माता ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रभावशाली लोगों द्वारा उनकी पत्नी को भी पाकिस्तान में रखा गया है। ये भी पढ़ेंः भारी पड़ा विवादित ट्वीटः मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होते ही कमाल राशिद खान को पुलिस ने किया गिरफ्तारयह बयान स्टूडियो वन के निर्माता द्वारा अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान दिया था। जिसमें याचिकाकर्ता ने अदालत से केंद्र सरकार को उनके बच्चों की सुरक्षित वापसी की सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देश देने की मांग की थी। फिल्म निर्माता ने अपनी याचिका में यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को भी उनके प्रभावशाली परिवार द्वारा पाकिस्तान में रखा है। उन्होंने सरकार से उनकी भी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की गुहार लगायी है। न्यायमूर्ति एन एम जमदार और एन आर बोरकर की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को अपने परिवार सुरक्षित वापसी के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अदालत को सूचित करने के लिए कहा है। ये भी पढ़ेंः आदिल हुसैन स्टारर पुरस्कार विजेता खासी फिल्म लोर्नी- द फ्लैनूर 2 सितंबर को SonyLiv पर रिलीज होगीउन्होंने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता को अन्य आधिकारिक औपचारिकताओं के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। नाडियाडवाला का स्टूडियो वन बॉलीवुड की प्रमुख पोस्ट प्रोडक्शन सुविधाओं में से एक है। जिसने 20वीं सेंचुरी फॉक्स, वार्नर ब्रदर्स, सोनी पिक्चर्स, पैरामाउंट, डिज्नी, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, यूटीवी, बालाजी के साथ काम किया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BMDGCnv

कोई टिप्पणी नहीं