Breaking News

इस साल गौतम अडानी पर बरस रही है मां लक्ष्मी की कृपा, बने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े धनकुबेर


अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ही उनसे आगे रह गए हैं। अडानी यह मुकाम हासिल करने वाले एशिया के पहले शख्स हैं।ये भी पढ़ेंः ममता बैनर्जी का बड़ा बयान, कहा - भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी आखिरी लड़ाईब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार अडानी की नेटवर्थ बढ़कर फिलहाल 137.4 बिलियन डॉलर हो चुकी है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 60.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वह फरवरी में मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े रईस बने थे। अप्रैल में उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर को पार कर गई और पिछले महीने वह माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे थे। मुकेश अंबानी और चीन के जैक मा कभी अमीरों की लिस्ट में इतना आगे नहीं पहुंच पाए। मुकेश अंबानी एक बार दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे थे, लेकिन अडानी उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं।ये भी पढ़ेंः गणेशोत्सव के दौरान नहीं होगी मांस की बिक्री, ओवैसी ने कहा- ये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफमस्क की नेटवर्थ अभी 251 बिलियन डॉलर है, जबकि बेजोस के पास फिलहाल 153 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। पिछले कुछ समय के दौरान अडानी की नेटवर्थ तेजी से बढ़ी है। दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर आने के बाद भी अडानी की दौलत लगातार बढ़ी है। साल 2022 अडानी के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है। इस साल जिस रफ्तार से अडानी की संपत्ति बढ़ी है, कोई अन्य अरबपति उनके आस-पास भी नहीं ठहरता। इस साल उनकी नेटवर्थ में 60 बिलियन डॉलर से ज्यादा की तेजी आई है, जो बाकियों की तुलना में कम से कम 5 गुना ज्यादा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MPyJjur

कोई टिप्पणी नहीं