Breaking News

ट्विटर के शेयर टूटे, डील रद्द करने के लिए मस्‍क ने भेजा दूसरा नोटिस


टेस्ला प्रमुख एलन मस्‍क की कानूनी टीम ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दूसरा नोटिस भेजा है। दरअसल ये नोटिस 44 अरब डॉलर की ट्वीटर डील को रद्द करने के लिए है। इस नोटिस में डील को रद्द करने के लिए कुछ नई वजहें बताई गई हैं। हालांकि, यह नया नोटिस कानूनी रूप से डील रद्द करने के लिए जरूरी नहीं है, लेकिन इसे इसलिए भेजा गया है कि अगर किसी वजह से पहले नोटिस में कोई कमी निकलती है तो इसे आधार माना जाए।ये भी पढ़ेंः इस साल गौतम अडानी पर बरस रही है मां लक्ष्मी की कृपा, बने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े धनकुबेरसाथ ही मस्क ने व्हिसलब्लोअर और ट्विटर के सुरक्षा के पूर्व प्रमुख पीटर जटको से माइक्रोब्लॉगिंग साइट स्पैम खाते को मापने के तरीके के बारे में जानकारी मांगी है। मस्क ने इसके लिए दो पत्र भेजे हैं। जिसमें ट्विटर इंक को डील टर्मिनेशन का एक पत्र शामिल है। मस्क ने कहा कि कंपनी ने उन्हें और नियामकों को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर स्पैम या बॉट खातों की सही संख्या के बारे में गुमराह किया है। ये भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान! दीवाली पर शुरू हो जाएगी Jio 5G सर्विसवहीं एलन मस्‍क द्वारा दूसरा नोटिस भेजने का असर ट्विटर के शेयरों पर हुआ और प्री-मार्केट ट्रेड में ट्विटर के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए। अगस्‍त की शुरूआत में ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जैटको ने ट्विटर में प्राइवेसी, सिक्योरिटी और कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े मुद्दों को लेकर कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि ट्विटर ने उनके आरोपों को निराधार बताया था। अपने दूसरे नोटिस में मस्‍क की लीगल टीम ने जैटको के आरोपों को आधार बनाया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AT5jbot

कोई टिप्पणी नहीं