Breaking News

मुंबई एयरपोर्ट पर शिवसेना का हंगामा, एयरपोर्ट पर लगे अडानी के बोर्ड उखाड़कर फेंक दिए


मुंबई एयरपोर्ट पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर लगे अडानी के बोर्ड उखाड़कर फेंक दिए। मुंबई एयरपोर्ट का नाम अडाणी एयरपोर्ट रखने वाले बोर्डों से तोडफ़ोड़ की गई और उन्हें हटा दिया गया। गौतम अडानी के अडानी समूह को मुंबई हवाई अड्डे का प्रबंधन मिलने के बाद अडानी का नाम बोर्ड में रखा जाना था। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सदस्य शिवसेना, मुंबई हवाई अड्डे का नाम अडानी समूह के नाम पर रखने का विरोध कर रही है। पार्टी ने कहा कि नाम छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डा है और अडानी समूह को नाम बदलने का कोई अधिकार नहीं है। मुंबई एयरपोर्ट के कलिना इलाके के वीआईपी गेट पर अडानी एयरपोर्ट नाम का एक बोर्ड लगाया गया था। सेना ने दावा किया कि उन्हें अडानी के नाम पर हवाई अड्डे के नाम की कई शिकायतें मिलीं और इसलिए इसे हटा दिया गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में अडाणी समूह द्वारा विमानन क्षेत्र में बड़ा निवेश किया गया है। देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों का संचालन अब अडानी समूह द्वारा किया जाता है। जुलाई में ही मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन पूरी तरह अडाणी समूह के हाथ में आ गया था। अडानी ने 13 जुलाई, 2021 को जीवीके से मुंबई हवाई अड्डे का प्रबंधन संभाला था।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fnlsfY

कोई टिप्पणी नहीं