Breaking News

एक्ट्रेस वाणी कपूर ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ में अपने रोल को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा


बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर का कहना है कि वो अपनी जिंदगी में ऐसे व्यक्ति को चाहती हैं जो बराबर वैल्यूज वाला हो। साथ ही शादी से पहले उनमें भरोसा दिखाए। हाल ही एक मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाकर उन्होंने अपने प्यार को लेकर यह बात कही। फोटोशूट में वो दुल्हन वाले लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने स्कूल के रोमांटिक दिनों को याद करते हुए कहा कि प्यार का मतलब प्योर और नोबल भरोसा होता है।फोटोशूट सामने आने के बाद जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने मस्टर्ड येलो शरारा सेट कैरी किया जिस पर हैवी मरोडी वर्क की डिटेलिंग की गई थी। इसके साथ शरारा पैंट्स और मैचिंग ब्लाउज पहना जिसे डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है। वाणी ने इस ड्रेस के साथ कई कड़े पहने और क्वर्की चोकर के साथ इनैमेल वर्क नेक पर किया गया है। उनके हेयरस्टाइल वेट बीची वेव्स और डेवी, शाइनी मेक-अप उनके फेस को गॉर्जियस दिखा रहा है। वाणी एकदम एक बोहो ब्राइड लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने पुनीत बलाना की ही दूसरे ड्रेस जो कि चेरी रेड में ब्लॉक प्रिंटेड लहंगा, पिंक और ग्रीन, जिसमें फुसिया पिंक बेस है। इसके साथ जो स्कर्ट वाणी ने कैरी किया है उस पर जियोमैट्रिकल पैटर्न और क्रॉप टॉप पर डेलीकेट मरोडी और रेशम का वर्क किया गया है। वाणी को एकदम उसी सिमिलर डेवी, सन-किस्ड फैशन में अपने हर लुक में नजर आईं। वाणी कपूर जल्द ही फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगी। इसके अलावा वो शमशेरा, चंडीगढ़ करे आशिकी में भी रोल प्ले कर रही हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VtezCs

कोई टिप्पणी नहीं