Breaking News

आज लॉन्च होगी Skoda Kushaq, जानिए क्या है फीचर्स

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda आज अपनी बहुप्रतीक्षित SUV Kushaq लॉन्च कर रही है। इस कार की मैन्यूफैक्चरिंग पूरी तरह से भारत में की जा रही है। स्कोड़ा की नई कार को पांच कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा पूर्व में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि स्कोड़ा कुशक फॉक्सवैगन समूह के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स टूलकिट के MQB-A0-IN वर्जन पर आधारित होगी। कंपनी के अनुसार नई एसयूवी का नाम कुशक प्राचीन भारतीय भाषा संस्कृत से लिया गया है। संस्कृत में 'कुशक' का अर्थ है 'राजा' अथवा 'सम्राट'।

यह भी पढ़ें : लॉन्चिंग से पहले Skoda Kushaq के इंटीरियर्स की तस्वीर ने मचाया धमाल

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज राहत, जानिए अपने शहर में प्रति लीटर के दाम

ये है कार के फीचर्स
डिजाइन की बात की जाए तो Skoda Kushaq का लुक आकर्षक है। आगे की तरफ बड़ा स्कोड़ा ग्रिल दिया गया है जबकि सरफेसिंग शार्प है। गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm है और इसें 17 इंच के अलॉय व्हील है।

नई Skoda Kushaq में पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें भी दो 1.0 TSI तथा 1.5 TSI वर्जन दिए गए हैं। 1.0 TSI एंट्री लेवल मॉडल है जिसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 6-स्पीड मैनुअल कंट्रोल भी दिया गया है। इसी तरह 1.5 TSI टॉप लेवल मॉडल है जिसमें 7-स्पीड दिया गया है।

इन कारों से होगा मुकाबला
स्कोड़ा की नई कार मीडियम रेंज वाली कार खरीदने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाईन किया गया है। वर्तमान में ऐसे भारतीय ग्राहक Maruti Boleno, Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी गाड़ियों को पसंद कर रहे हैं। स्कोड़ा की नई कार इन्हीं मॉडल्स को चुनौती देने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dn4bT3

कोई टिप्पणी नहीं