Breaking News

केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ी, बेहद खतरनाक है डेल्टा प्लस वेरिएंट


भारत में ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। इस बीच दावा किया जा रहा है कि ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट कोरोना के दूसरे वेरिएंट्स से खतरनाक है और इससे फेफड़ों को ज्यादा नुकसान हो रहा है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा ने कहा कि ‘डेल्टा प्लस ’ का अन्य वेरिएंटों की तुलना में फेफड़ों से ज्यादा जुड़ाव है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वेरिएंट गंभीर बीमारी का कारक होगा या यह ज्यादा संक्रामक है। उन्होंने कहा कि कुछ और मामलों की पहचान के बाद डेल्टा प्लस के असर के बारे में तस्वीर ज्यादा स्पष्ट होगी, लेकिन ऐसा लगता है कि टीके की एक या दोनों खुराक ले चुके लोगों में संक्रमण के मामूली लक्षण दिखते हैं। उन्होंने कहा, हमें इसके प्रसार पर बहुत करीबी नजर रखनी होगी ताकि हमें इससे फैलने वाले संक्रमण का पता चले। गौरतलब है कि देश के 12 राज्यों में डेल्टा प्लस के अब तक 51 मामले आ चुके हैं। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की 11 जून को पहचान हुई थी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3x3we1A

कोई टिप्पणी नहीं