Breaking News

26/11 हमले के हीरो को खास सम्मान, तुकाराम ओंबले के नाम पर रखा गया मकड़ी की नई प्रजाति का नाम


महाराष्ट्र में हाल ही में पाई गई मकड़ी की नई प्रजाति का नाम मुंबई पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले के नाम पर ‘आइसियस तुकारामी ’ रखा गया है। तुकाराम ने मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में अपनी जान देकर आतंकी अजमल कसाब को पकड़ा था। महाराष्ट्र में पाई गई मकड़ी जेनेरा फिंटेला और आइसियस की दो नई प्रजातियों में से एक को ‘आइसियस तुकारामी ’ नाम दिया गया है। रिसर्चर्स की एक टीम की ओर से प्रकाशित एक पेपर में इसका जिक्र किया गया है। रिसर्च में यह साफ लिखा गया है कि मकड़ी को ये खास नाम एएसआई तुकाराम ओंबले एसी को समर्पित है। उन्होंने 23 गोलियां खाकर भी कसाब को पकड़े रखा। यही वजह थी कि पीछे खड़े अन्य पुलिस कर्मियों की जान भी बची और आतंकी को पकड़ा जा सका। तुकाराम को इस बहादुरी के लिए उनके मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया।इस बात की जानकारी देते हुए IFS ऑफिसर Parveen Kaswan ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, प्रकृति की काफी खोज अभी भी बाकी है और शहीद को सम्मान देने का यह एक अच्छा तरीका है। जंपिंग स्पाइडर की एक नई प्रजाति महाराष्ट्र से आईसियस तुकारामी को खोजा गया है। शोधकर्ताओं ने शहीद तुकाराम के नाम पर इसका नाम रखा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/363NQhT

कोई टिप्पणी नहीं