Breaking News

जम्मू में आतंकियों का कहर, पहले एयरफोर्स स्टेशन पर हमला, अब पूर्व एसपीओ और उनकी पत्नी को मारी गोली


जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से विस्फोट के बाद कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि हमले में उनकी बेटी घायल हो गई। जानकारी के अनुसार अवंतीपोरा के हरिपरिगाम इलाके में आतंकियों ने पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद और उनकी पत्नी राजा बेगम की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में उनकी बेटी रफिया और पत्नी को भी गोली लगी थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई। बेटी की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीती देर रात जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में हुए दो धमाके से वायुसेना के दो जवान घायल हो गए थे। पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आस-पास हुआ जबकि दूसरा उसके छह मिनट बाद हुआ था।इससे पहले श्रीनगर में आतंकियों ने बीते मंगलवार को सीआईडी इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना नौगाम इलाके में हुई। नौगाम थाना क्षेत्र के कनिपोरा में आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को उनके घर के पास 3 गोलियां मारी थीं। परवेज नमाज अदा कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनपर हमला हुआ।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hgoLWr

कोई टिप्पणी नहीं