Breaking News

वरमाला से पहले दबंग दुल्हन ने की फायरिंग, लेकिन अब लगेगा बड़ा झटका, जानिए कैसे


उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में नई नवेली दुल्हन ने स्टेज पर अपनी शादी में अपने जीवन साथी का हाथ पकड़ कर अपने बाएं हाथ से हर्ष फायरिंग की है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। हर्ष फायरिंग करने वाली दुल्हन रूपा पांडेय ने अपने चाचा कि लायसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की थी। फायरिंग करने वाली दुल्हन के विरूद्ध जेठवारा थाने की पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी समारोह में एक युवती द्वारा अपनी ही शादी में रिवाल्वर से फायरिंग कर रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जेठवारा पुलिस ने जांच की तो ज्ञात हुआ कि कल ग्राम लक्ष्मण का पुरवा में रामनारायण पाण्डेय की पुत्री रुपा पाण्डेय ने अपनी शादी में चाचा रामवास पाण्डेय की लाईसेन्सी रिवाल्वर से फायरिंग की थी। घटना के सम्बन्ध में धारा 286, 188, 269, 270 भादवि, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34ADcP8

कोई टिप्पणी नहीं