Breaking News

अगर कोरोना संक्रमण के चलते चली गई है सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता तो आपके लिए है सबसे बुरी खबर


क्या कोरोनावायरस महामारी से उबरने के बाद सूंघने और स्वाद लेने की आपकी क्षमता चली गई है? इसे वापस लौटने में एक साल का वक्त लग सकता है। हालिया एक शोध में इसका खुलासा हुआ है। साल 2020 की शुरूआत से फैली इस महामारी से संक्रमित होने के बाद लोगों में सूंघने और स्वाद लेने में दिक्कत आने की समस्या देखी गई। इसका लोगों की जिंदगी पर काफी असर पड़ा।जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, फ्रांस में स्ट्रासबर्ग के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स के शोधकतार्ओं ने कोरोना से पीडि़त 97 मरीजों का निरीक्षण किया, जिनमें पूरे एक साल तक के लिए स्वाद लेने और सूंघने की क्षमता चली गई थी। हर चार महीने में इन पर एक सर्वेक्षण किया गया।97 में से 51 मरीजों को खुद पर गंभीरता से ध्यान रखने को कहा गया, ताकि जैसे ही उनमें सूंघने या स्वाद लेने की क्षमता वापस आए, वे इसकी जानकारी शोधकतार्ओं को दे सके। आठवें महीने में 51 में से 49 मरीजों ने पाया कि अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उनमें सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता वापस आ गई है। बाकी बचे दो रोगियों में एक, जो पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ था, वह सूंघने में तो सक्षम था, लेकिन सही तरीके से नहीं। दूसरा मरीज शोध के अंत तक भी सूंघने में सक्षम नहीं हो पाया था। जबकि बाकी के 46 कोविड रोगियों को ऑब्जेक्टिव टेस्टिंग में से होकर नहीं गुजरना पड़ा। इन्होंने पूरे एक साल के बाद पूरी तरह से ठीक हो जाने की सूचना दी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xYRTs0

कोई टिप्पणी नहीं