Breaking News

क्रिकेट में गेंद पर लगाया लार या पसीना तो मिलेगी खिलाड़ी को ये सजा


कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट के खेल खेलना अभी संभव नहीं है। कोरोना के कारण 20-20 मैच भी केंसिल हो गए हैं। इसी के साथ ओलोंपिक गेम भी फिलहाल के लिए बंद कर दिए गए। लेकिन जब भी मैच शुरू होंगे तब बहुत कुछ क्रिकेट में बदल जाएगा। इसमें एक बदलाव हैं कि एक देश ने ये फैसला किया है कि क्रिकेट की बॉल पर एक मैच के दौरान कोई खिलाड़ी लार या पसीना का प्रयोग नहीं कर सकता है। अगर वह ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। ये फैसला ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने लिया है।जानकारी मिली है कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस संकट के बाद जब क्रिकेट दोबारा से शुरू होगा तो गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया जाएगा। कोविड 19 महामारी के बाद खेलों के लिए सरकार ने जो खाका तैयार किया है, उसमें दिए गए सुझावों में यह सुझाव भी शामिल किया गया है। ये सारे नियम सरकार की वेबसाइट दिए गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान (एआइएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों ने दिशा-निर्देश में खेलों को तीन चरण (ए, बी और सी) में बांटा है।जानकारी के लिए बता दें कि वह-ए स्तर की है जिसमें व्यक्तिगत अभ्यास के अलावा हर चीज पर प्रतिबंध है। एक सप्ताह से कुछ अधिक समय के बाद प्रतिबंधों को-बी स्तर का कर दिया जाएगा, जिसमें सीमित संख्या में अभ्यास की इजाजत दी जाएगी। इस दौरान तीसरी और आखिरी चरण-सी स्तर में पूर्ण अभ्यास और प्रतिस्पर्धा की छूट दी जाएगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ss9zJZ

कोई टिप्पणी नहीं