Breaking News

पंजाब में कोरोना अटैक एक साथ 300 लोग कोरोना पॉजिटिव


पंजाब में कोरोना वायरस अटैक हुआ है जिससे राज्य में तीन दिन के भीतर ही कोरोना के मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा देखने को मिलेगा। राज्य में महाराष्ट्र के नांदेड़ के हजूर साहिब गुरुद्वारा और बाहरी राज्यों से लोगों का वापस आना जैसे ही शुरू हुआ तब से कोरोना मरीजों की संख्या भी एकदम बढ़ गई। हैरान कर देने वाली बात तो ये हैं कि नांदेड़ से लौटे लोगों में से 300 लोग कोराना पॉजिटिव पाये गये हैं।300 लोगों का कोरोना पॉजिटिव होना कोई मामुलि बात नहीं हैं। कोरोना से जंग में नांदेड़ में फंसे जिन श्रद्धालुओं को निकाल कर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार वाहवाही लेना चाहती थी लेकिन इस कदम की वजह से राज्य में कोरोना का प्रलय आ गया है। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के हाल ही में 187 नए मामले सामने आए। बता दें कि इनमें नांदेड़ के हजूर साहिब गुरुद्वारा से आए 142 श्रद्धालु भी शामिल हैं।राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 772 हो गई है। राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिन के क्वारंटाइन में रखा है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मरीज पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 112 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 13 जिलों में मरीजों की संख्या 15 के पार हो जाने से वह भी रेड जोन में शामिल किया जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3feL2lx

कोई टिप्पणी नहीं