Breaking News

Oxygen Express: 4 राज्यों के मरीजों को लिए सबसे बड़ी राहत, भारतीय रेलवे भेज रही है ऐसी जरूरी चीज


देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की रिपोर्ट के बीच भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि 126 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन लेकर ट्रेन हरियाण, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना पहुंचने वाली है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर अपनी ऑक्सीजन एक्सप्रेस यात्रा जारी रखे हुए है और कई और लोगों की जान बचा रहा है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के अनुरोधों के आधार पर, रेलवे और भी अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की पूरी तैयारी में है। अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश को सागर और जबलपुर में 47.37 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के साथ चार टैंकरों में दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिलेगी।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 29 अप्रैल को झारखंड के बोकारो से हुई थी और वर्तमान में अपने गंतव्य की ओर निर्बाध रूप से आगे बढ़ रही है, जिसके शुक्रवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है।उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा अपनी पहली और दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस जल्द ही प्राप्त करेगा।अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन एक्सप्रेस के साथ लगातार अपनी ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा, यूपी को अपनी सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिलेगी, जो बोकारो से जल्द ही चलेगी। ऑक्सीजन की आपूर्ति को और बढ़ावा देने के लिए, यूपी सरकार ने तरल ऑक्सीजन से भरे 10 फीट आईएसओ कंटेनरों को जमशेदपुर से लखनऊ लाने का भी अनुरोध किया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3u6oVEU

कोई टिप्पणी नहीं