Breaking News

कैसे जीतेंगे कोरोना से जंगः 700 रुपए में बना रहे थे फर्जी RT-PCR certificate, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार


कर्नाटक पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने शुक्रवार को फर्जी कोविड प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरेाह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेंगलुरू निवासी मुकेश सिंह और नागराज अका ओम शक्ति के रूप में की गयी है। ये दोनों 700 रूपये में फर्जी आरटी-पीसीआर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराते थे। उन्होंने बताया कि दो पुलिस अधिकारियों ने अपने को यात्री बताते हुए आरोपियों से आरटी-पीसीआर नेगेटिव का प्रमाणपत्र बनाने के लिए कहा। इसके लिए आधार कार्ड एकत्र करने और स्वाब के नमूने एकत्र नहीं करना आरोपियों की कार्यप्रणाली थी। पुलिस अधिकारियों को उनके प्रमाणपत्र तैयार हो जाने की जानकारी मिली , तो उन्होंने छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से पांच नकली कोविड नेगेटिव प्रमाण पत्र और मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nAyfOY

कोई टिप्पणी नहीं