Breaking News

कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी तैयारी, आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ऐसा काम


कोरोना महामारी पर नियंत्रण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे। यहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इन तीनों केंद्रों का दौरा करेंगे और वह वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि मोदी अहमदाबाद के पास प्रमुख दवा कम्पनी ‘जाइडस कैडिला’ के संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19टीके के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।‘जाइडस कैडिला’ का संयंत्र अहमदाबाद शहर के पास चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। दवा बनाने वाली कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि कोविड-19 के संभावित टीके का प्रथम चरण का परीक्षण पूरा हो गया है और दूसरे चरण का परीक्षण अगस्त में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री अहमदाबाद के बाद मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का दौरा करेंगे, जिसने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए मशहूर दवा कंपनी ‘एस्ट्राजेनेका’ और ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ के साथ भागीदारी की है। प्रधानमंत्री का अपराह्र लगभग साढ़े 12 बजे पुणे पहुंचने का कार्यक्रम है। एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री हैदराबाद जाएंगे, जहां वह कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के केंद्र का दौरा करेंगे। मोदी हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर ‘हकीमपेट वायुसेना अड्डे’ पहुंचेंगे। ‘भारत बायोटेक’ की ओर से विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके का तीसरे चरण का ट्रायल जारी है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र में एक घंटा रुकने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mhH3Yr

कोई टिप्पणी नहीं