Breaking News

लव जिहादः योगी आदित्यनाथ के बाद सख्त हुई ये सरकार, जल्द बनाएगी कड़ा कानून


उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मंजूरी दे दी है। बीते दिन प्रदेश की कैबिनेट ने इससे जुड़़े एक अध्यादेश को मंजूरी दी। अब इसपर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हरियाणा सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल विज ने यूपी सरकार के फैसले की तारीफ की है। साथ ही कहा है कि हरियाणा में जल्द ऐसा कानून बनाया जाएगा। अनिल विज ने यूपी सरकार के फैसले पर ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के गुनहगारों पर एक्शन के लिए योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद। हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा। गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में लव जिहाद के मसले पर मंथन चल रहा है। उत्तर प्रदेश से ही इसकी शुरुआत हुई थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों ने इसपर बयान दिए। अब जब यूपी ने इसपर अध्यादेश पास कर दिया है, तो ऐसे में हरियाणा और मध्य प्रदेश पर हर किसी की निगाहें हैं।यूपी सरकार ने जिस अध्यादेश को पास किया है, उसके मुताबिक शादी के लिए धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी। इसके अलावा धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी। अध्यादेश में धर्म परिवर्तन के लिए 15,000 रुपये के जुर्माने के साथ एक से पांच साल की जेल की सजा का प्रावधान है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3m3CMrv

कोई टिप्पणी नहीं