Breaking News

मिजोरम में सड़क हादसाः 2 लोगों की मौत, 5 अन्य घायल


मिजोरम के सेरछिप जिले में एक तेज रफ्तार मैक्सी कैब के खड्ड में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को थेनजोल गांव के पास हुई जब वाहन विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन को रास्ता देने की कोशिश करते हुए फिसल कर खड्ड में गिर गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में थेनजोल के दो लोगों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि दुर्घटना के दौरान दो नाबालिगों सहित सात लोग वाहन में सवार थे। अधिकारी ने कहा कि घायल लोगों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/364pK7E

कोई टिप्पणी नहीं