Breaking News

कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद करेंगा रोबोट, गुवाहाटी के वैज्ञानिक ने किया कमाल


कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टरों को भी कोरोना अपना शिकार बना रहा है। देश में इससे अब तक 7 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। इसी दौरान डॉक्टरों और मेडिकल में काम करने वाले स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने में अब रोबोट मदद करेगा। बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी के वैज्ञानिक ऐसा रोबोट तैयार कर रहे हैं, जो आसानी से आईसीयू में मरीजों को दवा, जांच और खाने से लेकर अन्य कामों में मदद करेगा। इसके अलावा रोबोट संक्त्रसमक अपशिष्ट जैसे सिरिंज, बोतल, इंजेक्शन आदि को एकत्रित कर कर दूर रखने में मदद करेगा। साथ ही मानवीय हस्तक्षेप कम होगा। जानकारी के लिए बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को बैठक के दौरान आईआईटी अधिकारियों से पूछा कि वे कोरोना वायरस से बचाव में कैसे तकनीक के जरिये मदद कर सकते हैं। आईआईटी गुवाहाटी ने कहा कि संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की टीमें इन रोबोट को तैयार करने में जुटी हैं। इसके अलावा शोधकर्ताओं ने पॉलीमरेस चेन रिएक्शन (पीसीआर) मशीन भी बनाई है। इसकी मदद से 12 घंटों में एक हजार सैंपलों की जांच की जा सकती है, जिससे डॉक्टरों को मदद मिलेगी। कब तक होगा तैयारआईआईटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि प्रोटोटाइप दस से पंद्रह दिन में तैयार हो जाएगा। इसके बाद इंस्टीट्यूट के हॉस्पिटल और सेंटर ऑफ नैनोटेक्नोलॉजी में एक टेस्ट रन होगा। इस दौरान कोरोना उपचार में बरती जाने वाली सावधानियों के लिए डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही इन्होंने बताया कि इसके पूरा होने के बाद रोबोट आधारित स्क्रीनिंग इकाइयों पर काम किया जाएगा। आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक, प्रो. टीजी सीताराम ने कहा कि रोबोट से मरीजों के इलाज में लगे डाक्टर और नर्स के संक्रमित होने का खतरा कम होगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xtjJmD

कोई टिप्पणी नहीं