Breaking News

अमेरीकाः एक 24 घंटे में 1480 की मौत, मुर्दाघर में नहीं बची जगह


कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके वैश्विक कहर के बीच संक्रमित मृतकों की अचानक संख्या बढ़ जाने के कारण उनके अंतिम संस्कार में काफी परेशानियों आ रही हैं। इस बात से सबसे ज्यदा अमेरीका परेशान है क्योंकि कोरोना के कारण वहां सबसे अधिक मौतें हो रही है। काफी कोशिश करने के बाद भी वहां कोरोना पर कन्ट्रोल नहीं हो रहा है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक 1480 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इससे एक दिन पहले अमेरिका में 24 घंटे में 1169 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकर हैरानी होगी कि कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में तकरीबन पौने तीन लाख लोग संक्रमित हैं। यह आंकड़ा अन्य देशों के मुकाबले कहीं गुना अधिक है। इसके अलावा अब तक 7406 लोगों की मौत हो चुकी है और लगातार इनमें इजाफा हो रहा है। इसी के साथ बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले में जर्मनी ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमण के मामले 89,451 हो गए। वहीं चीन में अब तक कुल 81,620 मामले आए हैं। कोरोना के दस लाख से अधिक मरीज दुनिया भर में हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अब तक दस लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज दुनियाभर में मिल चुके हैं। इसने कई देशों को तो तबाह के कगार पर खड़ा कर दिया है। आर्थिक मोर्चे पर और स्वास्थ्य क्षेत्र में भारी संकट पैदा हो गया है। जिससे देश को उभरने काफी वक्त लग सकता है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3da9djj

कोई टिप्पणी नहीं