Breaking News

अमेरिका-स्पेन के हालात की नाजुक, मौत का आँकड़ा 50,000 के पार


दुनिया भर में कोरोना वायरस अपनी जड़े जमाता जा रहा है। इस महामारी ने इंसानों पर बहुत जुल्म ढाए हैं। आपको बता दें कि इस कहर से मरने वाले लोगों की संख्या 50,000 पार पहुंच गयी है। और संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक इटली, अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन में मरने वाले लोगों की संख्या अब भी सबसे ज्यादा है जिसके कारण से वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। दूसरा और विशेषज्ञ ने बताया कि दुनिया भर में कोविड-19 से 10 लाख लोगों के प्रभावित होने का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक छोटा सा हिस्सा हो सकता है क्योंकि इसकी जांच प्रणाली अब भी बड़े पैमाने पर उपलब्ध नहीं हैरिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कुल मामलों के करीब एक चौथाई मामले हैं, लेकिन यूरोप भी खतरे से दूर-दूर तक बाहर नहीं है। इसी तरह से स्पेन में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 900 से ज्यादा लोगों की मौतों का मामला सामने आया है। स्पेन में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस, बेल्जियम और ब्रिटेन भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ब्रिटेन में एक दिन में 569 लोगों की मौत होने के बाद जल्दी-जल्दी अस्थायी अस्पतालों को बनाने का काम कर रही है। दुनिया भर के जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा शुरू की गयी जंग कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। जर्मनी के विशेषज्ञों ने कहा कि एशियाई देश सिंगापुर ने पुष्टि की है कि वह मामले बढ़ने की आशंका को रोकने के लिए स्कूलों एवं कार्यस्थलों को बंद करेगा। वैश्विक अर्थव्यवस्था इस वायरस के प्रकोप से और लॉकडाउन के चलते बहुत बेकार हो गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक वित्तीय संकट के मद्देनजर पिछले महीने 7,01,000 नौकरियां खत्म हो गयी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WocyV2

कोई टिप्पणी नहीं