Breaking News

शक्तिशाली अमेरिका पाक से मांग रहा न्याय, जानिए क्यों


पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या करने वाले आंतकी उमर शेख को पाकिस्तान की अदालत ने सात साल की सजा सुनाई है। जिससे अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने न्याय मांगते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाया है। उन्होंने यह मांग ऐसे समय पर की है जब सिंध प्रांत की एक अदालत ने मामले के प्रमुख आरोपी और अल-कायदा नेता अहमद उमर सईद शेख की मौत की सजा को पलट दिया है और फांस देने के बजाए उसी सजा कम करते हुए सजा साल साल की कर दी।जानकारी दे दें कि सिंध उच्च न्यायालय ने 46 वर्षीय ब्रिटिश मूल के शेख को अपहरण के आरोप में दोषी पाया और मौत की सजा को पलटते हुए सात साल जेल का फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख 2002 में कराची में पर्ल की हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से पिछले 18 साल से जेल में बंद है। जिसका हाल ही में न्यायमूर्ति मोहम्मद करीम खान आगा की अध्यक्षता वाली दो न्यायाधीशों की पीठ ने मामले में शामिल तीन अन्य लोगों- फहद नसीम, सलमान साकिब और शेख आदिल को बरी कर दिया है। ध्यान दें कि इन तीनों को पहले उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस फैसले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी अदालत के फैसले को हर जगह आतंकवाद के पीड़ितों के लिए अपमान करार दिया है। पोम्पियो ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका डेनियल पर्ल एक साहसी पत्रकार के रूप में उनकी विरासत का सम्मान करते हैं और उनकी नृशंस हत्या के लिए न्याय की मांग करते हैं। दूसरे ट्वीट में पाकिस्तानी अदालत के फैसले की निंदा की है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bTd1Fk

कोई टिप्पणी नहीं