Breaking News

ठंड और कोहरा बने मुसीबत, ये 211 ट्रेनें चल रही हैं लेट, फ्लाइट्स का भी हुआ ऐसा हाल


उत्तर भारत में ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी कहर जारी है। कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई सेवाओं पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इस वजह से आज यातायात पर असर रहा है और यह बाधित हुआ है। आज करीब 211 ट्रेनें फिलहाल लेट चल रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि हवाई सफर पर भी कोहरे का बुरा असर हुआ है।ये ट्रेनें चल रही हैं लेटसुबह 8 बजे तक दुरंतो एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, पटना राजधानी एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्स्प्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 5-5 घंटों तक लेट चल रही हैं। इसके साथ ही नॉर्थन रेलवे की 34 ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट हैं। कोहरे की वजह से 71 ट्रेनें लेट हैं। उत्तर भारत इस वक्त ठंड की चपेट मेंदिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त ठंड की चपेट में है। दिल्ली में सर्दी कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 11 पायदान नीचे गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो 1901 के बाद सबसे ठंडा दिन रहा। भारतीय मौसम विभाग के पास 1901 से ही तापमान का रिकॉर्ड दर्ज है।सभी लेट ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं-https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/fog.jspअब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39s2NuG

कोई टिप्पणी नहीं