Breaking News

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब अपने आप डिलीट होंगे मैसेज, जानिए और भी नई खूबियां


Whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने एप को पूरी तरह से बदल दिया है और इसके साथ यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार फीचर्स जारी किए हैं। हालांकि Whatsapp यूजर्स के लिए नया एंड्रॉयड बीटा अपडेट जारी किया गया है। इस नए अपडेट में अब यूजर अब मेसेजेस को ऑटोमैटिकली डिलीट भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि उनके डिलीट होने का समय भी सेट कर सकते हैं। व्हाट्सएप में इस फीचर को Delete Messages नाम दिया गया है।व्हाट्सएप के इस नए फीचर को अभी यूजर इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि यह अभी भी टेस्टिंग फेज में है। वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर के स्क्रीनशॉट्स को भी शेयर किया है। लेटेस्ट बीटा अपडेट में यह फीचर डार्क मोड के साथ भी देखा जा सकता है।अब जल्द ही नया बीटा अपडेट वॉट्सऐप वर्जन नंबर 2.19.348 से रोलआउट किया जा रहा है। इस अपडेट को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह फीचर कॉन्टैक्ट इन्फो या ग्रुप सेटिंग में दिया गया है और इसे केवल ऐडमिन इनेबल कर सकते हैं। हालांकि, जैसा कि हमने पहले बताया यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है इसलिए इसे लेटेस्ट बीटा अपडेट को डाउनलोड करने के बाद भी यूजर्स देख नहीं सकते।व्हाट्सएप में आए नए डिलीट मेसेज फीचर से यूजर्स किसी मेसेज के ऑटोमैटिकली डिलीट होने के समय को सेट कर सकते हैं। मेसेज को खुद से डिलीट होने के लिए यूजर्स को 1 घंटे, 1 दिन, 1 हफ्ते, 1 महीने और 1 साल का ऑप्शन दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि यह फीचर डार्क मोड के साथ भी काम करेगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DeHSfQ

कोई टिप्पणी नहीं