Breaking News

एक पेंटर के बेटे ने हासिल की इतनी बड़ी सफलता, Olympic का देख रहा है सपना


मिजोरम में 19 से 23 नवंबर तक चली अंडर-17 स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में पंजाब की बॉक्सिंग टीम का प्रदर्शन देखने लायक था। जिसमें डीएवी स्कूल होशियारपुर के 11वीं कक्षा के छात्र गोपी ने फाइनल मुकाबला जीता और स्कूल नेशनल चैंपियन का टैग अपने नाम कर लिया।पेंटर हैं गोपी के पिता गोपी के बॉक्सिंग कोच हरजंग सिंह का स्कूल में शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर हरजंग सिंह ने बताया कि गोपी गुरुनानक नगर का रहने वाला है और उसका पिता मिश्री लाल पेंटर हैं। जब पूछा गया कि उसमें बॉक्सिंग की कला कहां से आई तो कोच ने बताया कि गोपी ने बॉक्सिंग का गुर अपने चाचा घनैया से सीखा है। इन राज्यों से हुआ मुकाबलागोपी ने बताया कि बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उसका पहला मुकाबला गुजरात के खिलाड़ी के साथ हुआ उसके बाद दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को बी पराजित किया। जिसके बाद फाइनल मुकाबला डीएवी सीआईसी स्कूल मिजोरम के छात्र के साथ हुआ। इस अवसर पर स्टेडियम में रवि कुमार, विनोद कुमार, मनु बध्धन, रेनु प्रवलीन, नीतु, मनदीप कौर, पवनदीप कौर, रीतिका ठाकुर व विक्की कुमार शामिल थे। जीतना है गोल्ड मेडलगोपी ने जीत का श्रेय अपने कोच हरजंग सिंह और अपने चाचा घनैया को दिया। गोपी ने कहा कि वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी उसकी हौसलाफजाई की। अब उसका अगला लक्ष्य देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। वह चाहे एशिया में हो या फिर ओलंपिक में। अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qRXcfI

कोई टिप्पणी नहीं