Breaking News

हनीमून के लिए बेस्ट है डलहौजी, स्नोफॉल के साथ बेहद खूबसूरत नजारे


हनीमून के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जो बेहद खूबसूरत होने के साथ ही आप दोनों को साथ घूमने का मौका दे। तो डलहौजी बेहद खूबसूरत जगह है। यहां पर पहाड़ों के सुंदर नजारे होने के साथ ही बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। तो चलिए जानें क्या है इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर देखने के लिए।डलहौजीडलहौजी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बसा एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो अपने बेहद सुंदर नजारों के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप हनीमून पर जाने के लिए भीड़-भाड़ की जगह किसी शांत और एकांत जगह की तलाश कर रहें हैं तो डलहौजी बेस्ट ऑप्शन है। अभी हाल ही हुई बर्फबारी के कारण यहां के नजारे और ज्यादा खूबसूरत हो गए हैं। यहां पर देखने के लिए इन जगहों पर जा सकते हैं।बेहद शानदार चर्चक्योंकि इस हिल स्टेशन को अंग्रेजों ने बसाया था तो यहां पर आपको बहुत सी ऐसी इमारतें मिल जाएंगी जो ब्रिटिश काल की हैं और जिन्हें देखना बेहद दिलचस्प है। जिनमें चर्च सबसे ज्यादा है जैसे पैट्रिक चर्च, सेंट एंड्रयू चर्च और सेंट फ्रांसिस चर्च। इन चर्चों में प्रार्थना नहीं होती लेकिन ये अभी भी सैलानियों के लिए खुले रहते हैं। अगर आप डलहौजी की सैर के लिए जा रहें है तो कुछ देर इन जगहों पर जरूर बिताएं।एडवेंचर गतिविधियांपार्टनर के साथ हनीमून पर जाने के लिए इससे अच्छी जगह कोई और नहीं है। यहां पर आप साथ में सुंदर नजारों अनुभव लेते हुए पैदल लंबी यात्रा का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां पर देखने के लिए बकरौटा हिल्स, गांधी चौक, गंजी पहाड़ी और बड़ा पत्थर मंदिर है। देखें जंगली-जानवरों को करीब सेडलहौजी में देखने के लिए सुंदर नजारों के बीच कालाटोप वन्यजीव अभ्यारण्य भी है। चीड़, देवदार और ओक के जंगलों के बीच कालाटोप खज्जियार सेंचुरी के नाम से जाना जाता है। यहां पर बहुत से जीव-जन्तु देखने को मिलते हैं।कैसे पहुंचेडलहौजी तक पहुंचना बहुत आसान है। यहां पर आने के लिए सबसे पास का एयरपोर्ट पठानकोट है। जहां से डलहौजी 75 किमी दूर है। इसके अलावा अगर सड़क मार्ग से यहां जाना हो तो डलहौजी पास के हिल स्टेशन से जुडा़ हुआ है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XhoGat

कोई टिप्पणी नहीं