Breaking News

20X Zoom के साथ OPPO Reno 2 Series भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: OPPO ने आज भारत में OPPO Reno 2 Serise लॉन्च कर दिया है। इसमें OPPO Reno 2, Reno 2 Z, Reno 2 F शामिल है।Reno 2 सीरीज में 20x जूम कैपेसिटी के साथ 4 रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।ये फोन Oppo Reno का अपग्रेड वर्जन है और इसे सबसे पहले भारत में पेश किया गया है।

कीमत की बात करें तो Reno 2 की कीमत 36,990 रुपये है और इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। Reno 2 Z की कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है और ग्राहक इसे 6 सितंबर से खरीद सकते हैं। वहीं Reno 2 F की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है और इसकी पहली सेल नवबंर में की जाएगी।अगर ऑफर्स की बात करें तो HDFC कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके सेल का आयोजन Flipkart पर किया जाएगा। वहीं पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 3000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर है।

Oppo Reno 2 स्पेसिफिकेशन्स

हैंडसेट में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस होगा। रेनो 2 एंड्रॉयड पाई पर चलेगा।इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में चार कैमर दिया जाएगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 13 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।साथ ही पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो VOOC Flash Charge 3.0 को सपोर्ट करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZvIKJO

कोई टिप्पणी नहीं