Breaking News

Superstar singer में चमके असम के हर्षित नाथ, हर हफ्ते मिल रही है ढेरों तारीफें


असम के शिवसागर के रहने वाले 10 वर्षीय हर्षित नाथ सोनी टीवी (sony tv) पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर (Superstar singer) में स्टार बनते जा रहे हैं। इस शो में सिलेक्ट होने के बाद हर्षित एक के बाद एक शनदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। शो में जज हर्षित के परफॉर्मेंस पर कभी स्टैंडिंग ओवेश तो कभी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। 29 जून से शुरू हुआ यह शो काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। इसके साथ-साथ असम के हर्षित नाथ भी स्टार बनते जा रहे हैं। देशभर से लोग उन्हें अपना समर्थन और प्यार दे रहे हैं। शो को शुरू हुए नौ हफ्ते हो चुके हैं। और इन नौ हफ्तों में हर्षित ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया है। हर हफ्ते उन्हें तारीफें मिल रही है। ऑडिशन में हर्षित टॉप-30 बच्चों में सिलेक्ट हुए थे। इसके बाद शानदार परफॉर्मेंस से वे टॉप-16 जगह बनाने में कामयाब रहे फिर इसके बाद टॉप-14 में भी उन्होंने अपनी जगह पक्की की। इस हफ्ते भी उनका परफॉर्मेंस धमाकेदार रहा है। इस हफ्ते वे शानदार परफॉर्मेंस करने वाले टॉप-5 बच्चों में चुने गए हैं। सभी पांच बच्चों को सुपर मेडल दिया गया है। ओंकना, निष्ठा, हर्षित, प्रीति और मौली को सुपर मेडल दिया गया। अगले हफ्ते शो के टॉप-12 बच्चों का चयन किया जाएगा। जिन बच्चों के पास सुपर मेडल ज्यादा होंगे उनको टॉप-12 में सिलेक्ट होने में आसानी होगी। बता दें कि इस हफ्ते शो में म्यूजिक लीजेंड प्यारेलाल आए थे। इनकी लक्ष्मीकांत के साथ जोड़ी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक म्यूजिक दिया था। परफॉर्मेंस की बात करें तो इस हफ्ते हर्षित ने दो परफॉर्मेंस दिए है। 24 अगस्त को प्रसारित 17वें एपिसोड में हर्षित ने ये जीवन है इस जीवन का फिर ड्रीम गर्ल गाना गाया था। दोनों ही गानों को लक्ष्मकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने कंपोज किया किया था। परफॉर्मेंस के वक्त प्यारेलाल सहित सभी जज वाह-वाह करते और झूमते नजर आए। वहीं हर्षित ने दूसरा परफॉर्मेंस कोलकाता की रहने वाली प्रीति भट्टाचार्य के साथ दिया। 25 अगस्त को प्रसारित 18वें एपिसोड में हर्षित नाथ और कोलकाता की रहने वाली प्रीति ने अपने सिंगिंग से स्टेज पर धमाका कर दिया। अपने परफॉर्मेंस में दोनों ने पहले कह दो कि तुम हो मेरी वरना फिर मैं सोलह बरस की तू सत्रह बरस का गाने पर जैसे धमाका ही कर दिया। दोनों ने अपने परफॉर्मेंस से समां ही बांध दिया। परफॉर्मेंस के बाद सभी जजों ने दोनों की खूब तारीफ की और स्टैंडिंग ओवेशन दिया।इस हफ्ते प्यारेलाल के साथ उनकी पत्नी भी आई थीं। प्यारेलाल की पत्नी ने हर्षित को गिफ्ट में जूते दिए हैं। इस शानदार गिफ्ट के मिलने के बाद हर्षित ने कहा इतने बड़े लीजेंड से मुझे गिफ्ट मिला। ये गिफ्ट पाकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। बता दें कि जब हर्षित शो में आए थे तब वे चप्पल पहनकर स्टेज पर आए थे। टॉप-16 में सिलेक्ट होने के बाद उनके गुरू नितिन कुमार ने उन्हें गिफ्ट में जूते दिए थे। गिफ्ट देने के दौरान नितिन काफी भावुक भी हो गए थे। क्योंकि हर्षित एक गरीब परिवार से आते हैं। हर्षित के पिता फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं। हर्षित के पिता डेली इनकम करीब 250 रुपए है। वहीं वे अपने घर का किराया 1500 रुपए देते हैं। उनके पास उतने पैसे नहीं हैं कि वे हर्षित को अच्छी परवरिश दे सकें। लेकिन हर्षित इतना टैलेंटेड है कि उसके छोटे से घर की दीवार ट्रॉफियों से भरी हुई हैं।गौर हो कि यह बच्चों का सिंगिंग रियलिटी शो है। इसके 15 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल किए गए हैं। इसके जजों में हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली हैं। वहीं शो के एंकर जय भानुुशाली हैं। शो को गुरु-शिष्य के कंसेप्ट पर तैयार किया गया है। जिसमें चार गुरु को रखा गया है। जिनमें ज्योतिका तंगरी, सलमान अली, नितिन कुमार और सचिन वाल्मीकि शामिल हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/321qrd8

कोई टिप्पणी नहीं