Breaking News

Lenovo Legion Y740 और Y540 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज Lenovo ने आज भारत में लेनोवो लीजन सीरीज के दो गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं। इसमें Legion Y740, 15-इंच और Legion Y540 15-इंच शामिल हैं। इसकी कीमत क्रमश:1,29,990 रुपये और 69,990 रुपये रखी गयी है।

दोनों नई डिवाइसों में 9वीं पीढ़ी के इंटेल कोर सीपीयूज और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स सीरीज के जीपीयू के विकल्प दिए गए हैं। गेमिंग लैपटॉप में तीन सेल की 57Wh की बैटरी दी गयी है, जो एक बार चार्ज करने पर छह घंटों तक चलते हैं।

Lenovo Legion Y740

इसमें 15.6-inch Full HD (1920 x 1080 pixels) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 9वीं Intel Core i7 processor का इस्तेमाल है और इसमें 32GB रैम मौजूद है। इसके अलावा इसमें एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। ये गेमिंग लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 2070 Max-Q card के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए एक USB Type-C पोर्ट, तीन USB 3.1 पोर्ट, एक HDMI इनपुट , एक RJ45 LAN पोर्ट. एक सिंगल मिनी डिस्प्ले पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Hathway ने 399 वाला ब्रॉडबैंड प्लान किया लॉन्च, 50mbps स्पीड से मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

Lenovo Legion Y540

इसमें 15-inch Full HD डिस्प्ले है और इसमें 9वीं Gen Intel Core i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में 32GB रैम मौजूद है और एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। क्नेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक ऑडियो जैक दिया गया है।

लेनोवो इंडिया के उपभोक्ता पीसीएसडी के कार्यकारी निदेशक शैलेंद्र कात्याल ने कहा कि नए गेमिंग लाइन अप को सबसे कठिन गेमिंग टूर्नामेंट्स को संभालने के लिए इंजीनियरिंग किया गया है तथा इसे देखने में भी सुंदर बनाया गया है।उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी के साथ भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते गेमिंग बाजारों में से एक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zoNhyT

कोई टिप्पणी नहीं