Breaking News

हिमा दास को बधाई देकर फंस गए ये गुरु, लोगों ने कहा-डिलीट करो ट्वीट


भारत की महिला धावक हिमा दास ने न सिर्फ असम का बल्कि देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। 21 दिन में 6 गोल्ड पदक जीतकर जो कारनाम हिमा ने कर दिखाया है, वह इतिहास बन गया है। हिमा दास की उपलब्धि पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर नामी हस्तियां बधाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर भी हिमा दास के चर्चे हैं। लोग धड़ाधड़ उनके वीडियो व तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी हिमा दास को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया, लेकिन अपने ट्वीट के चलते वह लोगों के निशाने पर आ गए। सद्गुरु ने लिखा, हिमा दास, भारत के लिए एक गोल्डन शावर(सोने की बारिश) की तरह। बधाई और आशीर्वाद। सद्गुरु ने यह ट्वीट 18 जुलाई को किया था। लेकिन 23-24 जुलाई से अचानक उनके इस ट्वीट की आलोचना होने लगी। लोगों ने कहा कि कम से कम यह ट्वीट करने से पहले गोल्डन शावर का मतलब तो जान लेते। आपको बता दें कि अर्बन डिक्शनरी में गोल्डन शावर एक स्लैंग की तरह यूज होता है। इसका अर्थ होता है सेक्शुअल डिजायर के लिए किसी के ऊपर पेशाब करना। जाहिर तौर पर सद्गुरु इस बारे में बात नहीं कर रहे थे और उनका मतलब सोने(गोल्ड मेडल) की बारिश से रहा होगा लेकिन लोग अब भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई तो ऐसे हैं जो उन्हें ट्वीट डिलीट तक करने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि कई यूजर्स सद्गुरु के समर्थन में भी खड़े हैं। एक यूजर अनुपमा ने लिखा, उनका मतलब कनक(स्वर्ण)वर्षा से था। क्या हम शब्द के मतलब से ज्यादा किसी की भावना को तवज्जो देना नहीं सीख सकते? एक अन्य यूजर ने लिखा, कुछ लोगों को अपने गटरछाप दिमाग की सफाई करवाने की जरूरत है। आपको बता दें कि पिछले साल अमरीका के वकील और लेखक जेम्स कोमे ने अपनी पुस्तक ए हायर लॉयलटी: ट्रूथ, लाइज, लीडरशिप को प्रमोट करते हुए कहा था कि यह संभव है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मॉस्को में गोल्डन शॉवर में वैश्याओं के साथ वक्त बिताया हो। हालांकि ट्रंप ने आरोपों को खारिज कर दिया। जेम्स के दावे का ओरिजन क्रिस्टोफर स्टीले का विस्फोटक डोजियर है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MeK6Bt

कोई टिप्पणी नहीं