Breaking News

बाजार में बिक रहे प्लास्टिक के चावल, असली—नकली की ऐसे करें पहचान


प्लास्टिक के चावक मिलने की खबर से इलाके के लोगो में बेहद गुस्से का माहौल है घटना जयगांव के डाडागांव में एक दुकान की है जहां के दूकानदार पर आरोप लगा है की वह चावल के नाम पर प्लास्टिक के चावल ग्राहकों को बेच रहा है. जिसकी खबर मिलते ही इलाके के लोग बेहद उत्तेजित हो गये। डाडागांव के निवासी नरेश राई ने जयगांव की एक दुकान से सोमवार शाम एक बोरा चावल खरीदे थे।कल सुबह जब चावल पकाये जा रहे थे तो उन्हें चावल प्लास्टिक के होने का संदेह हुआ। बाद में उन पके हुए चावल को बाॅल के आकार में बनाकर दीवार पर मारा गया तो वह बाॅल की तरह उछल रहा था।इसके बाद नरेश राई ने इस घटना की जानकारी उक्त दुकानदार को दी। वही दुकानदार ने बताया कि वह यह चावल हासिमारा से खरीद कर लाया था जिसके बाद पुलिस हासिमरा के उस कंपनी के मालिक से पूछताछ करेगी जो इलाके में चावल सप्लाई करता है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PIF6nu

कोई टिप्पणी नहीं