Breaking News

मिमिक्री कलाकार स्वप्न नंदी को संगीत अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा


त्रिपुरा के मशहूर हास्य कलाकार स्वप्न नंदी को वर्ष 2018 का प्रसिद्ध संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। श्री नंदी का नाम विभिन्न श्रेणियों में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार पाने वाले 44 लोगों में शामिल है। नंदी को राष्ट्रपति नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में एक लाख रुपये की राशि और ताम्र पत्र देकर सम्मानित करेंगे। नंदी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और इन्हें चित्रकारी, सस्वर पाठ, मंच अभिनय तथा संगीत संगत में महारत हासिल है। उन्होंने 1971 में कलकत्ता कला महाविद्यालय से पढ़ाई पूरी की और इसके बाद ये अगरतला आ गये थे। वह 1972 में सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग से जुड़ गये तथा 2008 में संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए। नंदी ने मिमिक्री कला का मौलिक अध्ययन रूसी अभिनेता इगोर से सीखी और इसके बाद विभिन्न जगहों पर अभिनय करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका पुरस्कार अन्य लोगों को मिमिक्री अभिनय के सांस्कृतिक प्रारूप को जानने के लिए प्रेरित करेगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XWxEZC

कोई टिप्पणी नहीं