Breaking News

इस महिला के बांये हाथ खेल है सांप पकड़ना, देखें कैसे अजगर को किया काबू


अजगर का नाम सुनते ही बड़े बड़ों की हवा निकल जाती है लेकिन एक महिला ने अजगर का वो हाल किया जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे जी हां, असम की राजधानी गुवाहाटी के जलुकबाड़ी थानांतर्गत पांडु टेंपल घाट इलाके में एक अजगर सांप के आने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार की सुबह पांडु टेंपल घाट इलाके के निवासी भाईटी नामक एक व्यक्ति के घर से आठ फुट लंबा एक भारी-भरकम अजगर सांप देखा गया। घर में सांप को देख कर घर वाले बेहद डर गए।सूचना पाकर स्थानीय लोग अजगर को पकड़ने की कोशिशों में जुट गए। इसी बीच एक युवक को सांप ने डंस लिया, जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं टेंपल घाट की निवासी संतोषी दास नामक एक साहसी महिला ने किसी तरह अजगर को काबू में कर उसे एक बोरी में बंद कर लिया। सूचना मिलने के बाद जालुकबाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में उसे वन विभाग को सौंप दिया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30GRBFm

कोई टिप्पणी नहीं