Breaking News

ASUS 5Z के दाम 3000 रुपये की कटौती, नई कीमत के साथ Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: Asus इन दिनों अपने स्मार्टफोन्स के दाम में लगातार कटौती कर रहा है और इसकी कड़ी में एक बार फिर कंपनी ने ASUS 5Z की कीमत में 3000 रुपये की जबरदस्त कटौती की है। इससे पहले हैंडसेट की कीमत में मार्च 2019 में कटौती की गई थी। नई कीमत के साथ ग्राहक फोन को Flipkart से खरीद सकते हैं।

नई कीमत

ASUS 5Z के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इन दोनों फोन की लॉन्चिंग कीमत 32,999 रुपये व 36,999 रुपये रखी गयी थी, लेकिन मार्च में कटौती के बाद इन दोनों की कीमत 27,999 रुपये और 31,999 रुपये हो गयी थी। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- अगस्त में Samsung Galaxy Note 10 समेत कई शानदार स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च, पढ़ें लिस्ट

स्पेसिफिकेशन

Asus 5Z में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉन्यूशन (1080x2246 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 2 टीबी तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 3,300mah की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, Wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वी5.0, NFC, GPS/ ए-GPS, FM रेडियो और USB टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32PMkxf

कोई टिप्पणी नहीं