Breaking News

विदेशी धरती पर लहराएगा Assam का परचम, Rima Das की फिल्म यहां बिखेरेगी जलवा


ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 8 अगस्त से आयोजित होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबार्न में रिमा दास की फिल्म बुलबुल कैन सिंग को ओपनिंग नाईट फिल्म के तौर पर दिखाया जाने वाला है। यह फेस्टिवल 17 अगस्त तक चलने वाला है और इस फेस्टिवल में शाहरूख खान ऑफिशियल चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत करने वाले हैं। आइए जानते है फिल्म की कहानी के बारे में जिसने इसे इस फेस्टिवल में स्टार फिल्म बना दिया। यह फिल्म एक टीनएजर लड़की बुलबुल की जंदगी पर आधारित है। बुलबुल गांव में रहती है और उसको सिंगर बनने का शौक है। वो सिंगर बन कर अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहती है क्योंकि उसके पिता का सपना था कि उनकी बेटी सिंगर बने, लेकिन दूसरी तरफ बुलबुल एक जिद्दी एवं आक्रामक स्वभाव की लड़की है। उसके बेस्ट-फ्रेंड के साथ एक घटना घटने के बाद वो एकदम विचलित हो गई और वो अपने आपसे अपनी लव लाईफ के बारे में सवाल करते दिखाई देती है। बात करें रिमा दास की तो ये उनकी कोई पहली फिल्म नहीं है जिसने इस तरह से ख्याति हासिल की हो इससे पहले भी रिमा दास अपनी फिल्म विलेज राॅकस्टार को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। ये मूवी 91वीं ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की तरफ से भेजी गई थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट एडिटिंग सहित 3 पुरस्कार भी मिले थे और तो और इस फिल्म से 29 साल बाद किसी असमिया फिल्म ने यह सम्मान जीता है। रिपोर्ट के मुताबिक असम की फिल्म निर्माता रीमा दास द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित फिल्म विलेज रॉकस्टार ने 65वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवार्ड जीता है। इसके अलावा विलेज रॉकस्टार को 2017 की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स ऑफ इंडिया अवार्ड, जैक्सन इक्वैलिटी अवार्ड, यंग क्रिटिक्स चॉइस, और ऑक्सफाम बेस्ट फिल्म जैसे कई अवॉर्ड मिले हैं। अगर बात करें दूसरी फिल्मों की तो इस फेस्टिवल में 2019 में आई फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय और श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का खिताब जीतने की दौड़ में शामिल हैं और इसी के साथ बधाई हो, सूई धागा : मेड इन इंडिया और सुपर डीलक्स को भी इस केटगरी में रखा गया है। बात करें बेस्ट एक्टर की सूची की तो अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना भी बेस्ट ऐक्टर की सूची में नॉमिनेट हुए हैं और तो और इस सूची में अमिताभ बच्चन फिल्म बदला के लिए, विजय सेथुपथी सुपर डीलक्स के लिए, मनोज बाजपेयी भोंसले के लिए, विकी कौशल उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तो वहीं नामदेव गौरव नामदेव भाऊ के लिए नामिनेट हुए हैं।वहीं करन जौहर निर्देशित पहली फिल्म कुछ कुछ होता है भी इस फेस्टिवल में ट्रैक पर चलती दिखाई देगी। डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म कुछ कुछ होता है से निदेर्शन के क्षेत्र में कदम रखा था और 2018 में इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो गए और अब मेलबर्न के 10वें भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए यह फिल्म पूरी तरह से तैयार है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xVxNlm

कोई टिप्पणी नहीं